काश ज़िन्दगी में हर दुआ पुरी होती, मैं हर दुआ में तुझे माँगा करता,
काश ज़िन्दगी वफादार होती, मैं सारी ज़िन्दगी तेरा साथ निभाता
काश ज़िन्दगी में लफ्ज़ काश ना होता
मुश्किलों दिलों से इरादे आजमाएगी, खुसबू के परदे निघाओं से हटाएगी
गिर कर हौसला मत हारना मेरे दोस्त, यह ठोकर ही तो हमें चलना सिखायेगी
मिलने की खुशी है या दूर रहने का ग़म, आंखों में आंसू है या उदास हैं हम
कैसे कहे की कैसे हैं हम, बस इतना समझ लो आप के बिन अकेले हैं हम
जिसकी स्तुपिद से बातें लगती हो CUTE, सहसा लगता है जिसका हर जूठ,
जिसके साथ लड़ते हुए भी आ जाए SMILE , उसे कहते है FRIENDSHIP WITH STYLE
No comments:
Post a Comment